2. छह महीने में दूसरी बार केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा की. पीएम मोदी ने यहां रुद्राभिषेक किया. उसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की. केदारनाथ में पीएम मोदी ने 5 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में सरस्वती नदी, मंदाकिनी नदी का विकास, आदि शंकराचार्य संग्रहालय का निर्माण और सड़क चौड़ीकरण योजनाएं शामिल हैं.http://bit.ly/2yCrOTS
3. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर तंज कसा. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री को उनकी अंतिम रैली में गुजरात चुनाव की तारीख घोषित करने के लिए अधिकृत किया.' इस पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पलटवार किया है. रूपाणी ने कहा, 'कांग्रेस चुनाव से पहले ही डरी हुई है. चुनाव अपने वक्त पर ही होंगे और लोकतंत्र में चुनाव आयोग की आलोचना ठीक नहीं है.' http://bit.ly/2xT7Tfx
4. बिहार के समस्तीपुर में दवाई सप्लाई करने वाले जितेन्द्र मालाकार की हत्या के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान आम लोगों और पुलिस के बीच भारी बवाल हुआ है. प्रदर्शन के उग्र हो जाने के बाद पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत और 6 लोग जख्मी हो गये हैं. गुस्साई भीड़ ने 20 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले किया और पुलिस थाने में भी आग लगाई. http://bit.ly/2kB3tYq
5. देश के सबसे बड़े ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Hotstar पर अब ABP न्यूज ने दस्तक दे दी है. अब आप Hotstar के जरिए ABP न्यूज को 24 घंटे लाइव देख सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर एप स्टोर में जाकर Hotstar को डाउनलोड कर सकते हैं. http://bit.ly/2ipbIr1
सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने इस्तीफा दिया, परिवार और निजी कामों को बताया कारण http://bit.ly/2yW5gP9
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.