1. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘ट्विटर पर बढ़ती लोकप्रियता और जमकर मिल रहे रिट्वीट्स’ पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान में चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल शक किया जा रहा है कि कहीं राहुल गांधी के ट्वीट को किसी बॉट के जरिए ऑटो मास रिट्वीट तो नहीं किया जा रहा है? कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है.http://bit.ly/2yF0kwL


2. जीएसटी और डिजिटल लेनदेन पर की गई टिप्पणी की वजह से विजय अभिनीत तमिल फिल्म ‘मर्सल’ विवाद में आ गई है. इस विवाद पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मिस्टर मोदी, सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की सशक्त अभिव्यक्ति है. 'मर्सल' में हस्तक्षेप कर तमिल के गौरव को न डराएं.’ दरअसल बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए केंद्रीय टैक्स सिस्टम को लेकर फिल्म में दिखाये गये दृश्य को ‘गलत’ बताया और फिल्म से इन दृश्यों को हटाने की मांग की. http://bit.ly/2yEORND

3. जम्मू-कश्मीर में चोटीकांड के बाद लोग भड़के हुए हैं. हिंसा का दौर चल पड़ा है, कुछ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन इस पर सेना प्रमुख बिपिन रावत का कहना है कि चोटी काटने की घटना देश भर में हुई है और ये कश्मीर में सेना के लिए चुनौती नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था का मामला है. http://bit.ly/2l9FoJJ

4. गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा में ‘देरी’ को लेकर हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह राज्य का दौरा करेंगे, जहां वह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस महीने पीएम मोदी की यह तीसरी गुजरात यात्रा होगी. http://bit.ly/2yF5ZkR

5. आरबीआई ने स्पष्ट कहा है कि बैंक अकाउंट्स से आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य है. ये नियम प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग संशोधन के तहत किया गया है. बैंक नियम को सख्ती से लागू कराएं. आज आरबीआई ने मीडिया में चल रहीं उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें यह बताया गया था कि बैंक खातों को आधार से लिंक कराना जरूरी नहीं है. http://bit.ly/2yZpyaB

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.