1. यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी में बॉयलर का पाइप फटने से दस लोगों की मौत हो गई है. डीएम के मुताबिक 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. एनटीपीसी की 6 नंबर यूनिट में हादसा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 2 -2 लाख के मुआवजे का एलान किया है. एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को ऊंचाहार के लिए रवाना किया गया है.http://bit.ly/2hueO9z

2. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली आमने सामने आ गए. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सबको मालूम है 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की हकीकत, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए 'डॉ. जेटली' ये ख्याल अच्छा है.' राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब अरुण जेटली ने दिया, 'यूपीए और एनडीए सरकार में ये अंतर है कि ईज ऑफ डूइंग करप्शन की जगह अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ने ले ली है.'http://bit.ly/2z46yak

3. लव जिहाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा बयान आया है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लव जिहाद राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि केरल में लव जेहाद की आड़ में आतंकवाद की गतिविधियां चल रही हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले को वोट बैंक की राजनीति की भेंट चढ़ाया जा रहा है.http://bit.ly/2imBWqb

4. सांसदों/विधायकों के आपराधिक केस के तेज निपटारे के लिए विशेष कोर्ट बनेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 6 हफ्ते में इस पर योजना तैयार करने को कहा है. मामले पर अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी. जस्टिस रंजन गोगोई और नवीन सिन्हा की बेंच ने कहा कि नेताओं के मुकदमों का सालों तक खिंचना गलत है. इनका एक साल के भीतर निपटारा होना चाहिए.http://bit.ly/2h36kcz

5. रसोई गैस सिलेंडर साढ़े चार रुपये तक महंगा हो गया है. घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की नई कीमत अब 495.69 रुपये होगी. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 93 रुपये बढ़कर 742 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.http://bit.ly/2zY7LNs

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.