1. दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे कमल हासन के एक लेख से हंगामा मच गया है. अपने इस लेख में कमल हासन ने कहा, ‘कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. हिंदू कट्टरपंथी पहले बातचीत में यकीन रखते थे, लेकिन अब हिंसा में शामिल हैं. लोगों की 'सत्यमेव जयते' में आस्था खत्म हो चुकी है.’आरएसएस के विचारक राकेश सिन्हा ने कमल हासन से उनके इस बयान पर माफी मांगने को कहा है.http://bit.ly/2gYuj9r


2. पीएम नरेंद्र मोदी ने रायबरेली में एनटीपीसी के प्लांट में हुए हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने करने की मंजूरी दी. एनटीपीसी ने भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. http://bit.ly/2h6lldC उधर गुजरात चुनाव को छोड़कर राहुल गांधी रायबरेली के ऊंचाहार पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना. बॉयलर फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. http://bit.ly/2h6qrqs

3. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार वोटों की खातिर टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है. बता दें कि बीजेपी टीपू जयंती कार्यक्रम का विरोध कर रही है, क्योंकि वह टीपू सुल्तान को एक धर्मान्ध और नृशंस हत्यारे के तौर पर देखती है. http://bit.ly/2z74ezr

4. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने आज दिल्ली बनाम केंद्र अधिकार विवाद पर सुनवाई शुरू की. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में बैठी 5 जजों की बेंच ने माना कि संविधान के मुताबिक उपराज्यपाल ही दिल्ली के प्रशासनिक बॉस हैं. लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से भेजी गई फाइलों का निपटारा समय पर करना चाहिए.   http://bit.ly/2zrFfHO

5. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 52 साल के हो गये. जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा. बॉलीवुड के सभी दिग्गजों ने किंग खान को बधाई दी.  http://bit.ly/2z85bre

वीटो लगाकर चीन ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से फिर रोका http://bit.ly/2z7YqFN

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.