1. आधार से मोबाइल और बैंक खातों को जोड़ना अभी जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने आधार पर रोक लगाने से मना कर दिया है, लेकिन अब मोबाइल कंपनी आपको बताएगी कि
इसके लिए आपके पास 6 फरवरी तक का समय है. ऐसा ही आदेश कोर्ट ने बैंकों को भी दिया है. बैंक अब खातों को आधार से लिंक करने का मैसेज भेजते वक़्त ये बताएंगे कि इसके
लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. कोर्ट ने कहा है कि आधार से जुड़े सभी मामले नवंबर के अंत में संविधान पीठ सुनेगी.http://bit.ly/2iriXef

2. गुजरात के नवसारी में आज दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जिग्नेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी उनकी सारी मांगें मान लेंगें. जिग्नेश ने कहा कि वे बीजेपी के अंहकार को तोड़ने के लिए जो भी करना होगा करेंगे. बता दें कि गुजरात में करीब 7 फीसदी दलित मतदाता हैं.http://bit.ly/2iq7k7t उधर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल रॉय आज बीजेपी में शामिल हो गए. http://bit.ly/2zfB2WM

3. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लड़की से गैंगरेप के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन थानेदार समते छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि
भोपाल में चार युवकों ने यूपीएससी की कोचिंग कर लौट रही एक छात्रा के साथ हैवानियत की. इसके बाद जब पीड़िता एफआईआर दर्ज कराने गई तो सीमा विवाद के चक्कर में पुलिस ने 24 घंटे तक पीड़ित लड़की की शिकायत दर्ज नहीं की. गैंगरेप के चारों आरोपी अब गिरफ्तार हो चुके हैं.http://bit.ly/2yrjmIo

4. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि दो जवान
शहीद हो गए. सेना को खबर मिली थी कि पम्पोर के साम्बूरा गांव में दो से तीन आंतकी छुपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में कॉर्डन ऑफ कर दिया और सर्च ऑपरेशन
शुरु कर दिया.http://bit.ly/2hAqGHl

5. साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार साल 2017 के लिए कृष्णा सोबती को प्रदान किया जायेगा. यह पुरस्कार उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जायेगा. कृष्णा सोबती को उनके उपन्यास ‘जिंदगीनामा’ के लिए साल 1980 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था. उन्हें 1996 में अकादमी के उच्चतम सम्मान ‘साहित्य अकादमी फैलोशिप’ से नवाजा गया था. इसके अलावा कृष्णा सोबती को पद्मभूषण, व्यास सम्मान, शलाका सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.http://bit.ly/2h9LOqY

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.