1. नोटबंदी के एक साल पर एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि GST में हवाई चप्पल और BMW पर एक टैक्स संभव नहीं है. http://bit.ly/2j4K5DC जयंत सिन्हा ने कहा कि यह नोटबंदी नहीं 'नोटबदली' थी, इससे देश भी बदला है. उधर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण नोटबंदी को सरकार की बड़ी साजिश मानते हैं. बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर सरकार जहां जश्न की तैयारी कर रही है, तो वहीं विपक्ष काला दिवस मनाने जा रहा है. http://bit.ly/2yAIht3


2. पनामा पेपर्स के बाद अब पैराडाइज पेपर्स खुलासे में काले से सफेद करने के आरोप की लिस्ट में 714 भारतीयों के नाम आए हैं, जिनका नाम आया है उन्होंने आरोपों से इनकार किया है. पैराडाइज पेपर्स में 1.34 करोड़ दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें दुनिया के कई शक्तिशाली लोगों के गुप्त निवेश की जानकारी दी गई है. पैराडाइज पेपर्स में हुए खुलासे की जांच CBDT और इनकम टैक्स समेत कई एजेंसियां करेंगी.http://bit.ly/2iznhbp

3. बिहार में आउटसोर्सिंग में आरक्षण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू हो. इससे पहले नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते आउटसोर्सिंग में आरक्षण का फैसला लिया था. बीजेपी के ही कई नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने तो यहां तक पूछ दिया था कि क्या सड़क पर चलने में भी आरक्षण लागू होगा. http://bit.ly/2hLvwBE

4. दिल्ली के करोल बाग के ज्वेलरी वर्क शॉप से कल एक करोड़ का सोना चोरी हो गया. इस घटना को वर्क शॉप में ही काम करने वाले स्टॉफ सरजीत ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सुरजीत ने कल शाम वर्क शॉप में काम करने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रसगुल्लों में नशीला पर्दाथ मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद जब सभी वर्कर्स बेहोश हो गए. सुरजीत ने करीब साढ़े तीन किलो सोना चुराया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है.http://bit.ly/2znk5d5

5. भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड करने के साथ किराया भी बढ़ा दिया है. दरअसल अब 48 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपफास्ट में अपग्रेड किया गया है. इसके साथ ही सुपरफास्ट में अपग्रेड हुई ट्रेनों की संख्या 1,072 हो गई है. अब यात्रियों को स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए 30 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, वहीं सेकेंड और थर्ड एसी के लिए 45 रुपये और फर्स्ट एसी में सफर करने के लिए 75 रुपये सुपरफास्ट सरचार्ज के तौर पर देने होंगे. http://bit.ly/2hg20qD

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.