1. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक सीडी वायरल हुई है, जिसमें कथित तौर पर हार्दिक पटेल एक कमरे में एक महिला के साथ दिख रहे हैं. हार्दिक पटेल ने सीडी जारी होने के बाद कहा है कि ये बीजेपी की गंदी राजनीति है.http://bit.ly/2zBkzMO
2. आसियान शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रक्षा और सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने भारत की तारीफ के लिए ट्रंप को शुक्रिया कहा.http://bit.ly/2jl1HeF फिलीपींस की राजधानी मनीला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि वह देशहित में कड़े फैसले लेना जारी रखेंगे.http://bit.ly/2yxBoVo
3. एनजीटी ने सोमवार को कहा है कि वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज केवल 50 हजार तीर्थयात्रियों को ही जाने की इजाजत होगी. ऐसा किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए किया गया है. एनजीटी ने यह भी कहा कि वैष्णोदेवी में पैदल चलने वालों और बैटरी से चलनेवाली कारों के लिए एक विशेष रास्ता 24 नवंबर से खुलेगा. यह निर्देश भी दिया कि मंदिर तक पहुंचने वाले इस नए रास्ते पर घोड़ों और खच्चरों को जाने की इजाजत नहीं होगी.http://bit.ly/2ib0C5T
4. अलीगढ़ में एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के चेयरमैन प्रोफ़ेसर खालिद बिन युसूफ खान ने अपनी पत्नी यास्मीन खालिद को निकाह के 23 साल बाद व्हाट्सएप के जरिए ट्रिपल तलाक दिया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति पर अभी सिर्फ धमकी देने और बंधक बनाने का केस दर्ज किया है. http://bit.ly/2hnfhKl
5. दिल्ली-एनसीआर को पॉल्यूशन से आज भी राहत नहीं मिली है. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी चार राज्यों को नोटिस भेजकर इंतजाम का जवाब मांगा है. दिल्ली में 14 और 15 नवंबर को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है जिससे शहर वासियों को स्मॉग यानी शहर में घुली ज़हरीली हवा से राहत मिल सकती है. http://bit.ly/2jl1po5
महंगाई की मार: खुदरा महंगाई दर सात महीने में सबसे ऊपर 3.58 फीसदी पर पहुंची, खाने पीने का सामान और सब्जियां महंगी हुईं. http://bit.ly/2hZOt3G
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
13 Nov 2017 07:57 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -