1. गुजरात चुनाव में सीडी के चक्रव्यूह में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल फंस गये हैं. 24 घंटे में हार्दिक पटेल की एक और कथित सेक्स सीडी सामने आयी. सीडी जारी करने वाले अश्विन का कहना है कि उसे पता नहीं है ये सीडी सही है या ग़लत. वहीं कांग्रेस ने हार्दिक पटेल का बचाव किया है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने उन्हें सरदार पटेल का वंशज बताया. इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने राजकोट में प्रदर्शन किया है.http://bit.ly/2zzFz6N


2. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का देशभर में कई संगठन विरोध कर रहे हैं. हर तरफ हो रहे विरोध के बीच अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. दीपिका ने कहा, 'एक महिला के रूप में मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने और कहानी को बताने पर गर्व है, जिसे बताए जाने की जरूरत है.'  http://bit.ly/2mmwHfm

3. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित तीन प्रॉपर्टीज़ कुल 9 करोड़ रुपये में नीलाम हो गई है. इन संपत्तियों को बुरबानी ट्रस्ट ने खरीदा है. चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में आज ये नीलामी हुई. दाऊद इब्राहिम के घर, होटल और गेस्ट हाउस की नीलामी हुई.http://bit.ly/2zVr2Tv

4. दिल्ली में आज सुबह से चल रही ठंडी हवा की वजह से शाम को प्रदूषण का लेवल 300 के नीचे आ गया है. 300 का लेवल भी अच्छा नहीं है. एनजीटी ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप लेडीज स्पेशल बसें क्यों नहीं चला सकते? एनजीटी ने कहा कि आखिर आप आदेश में बदलाव क्यों चाहते हैं? क्या आप इसको पर्यावरण के लिए कर रहे हैं या फिर इसका कोई और मक़सद है.  http://bit.ly/2iVqD91

5. रसगुल्ला विवाद में आखिरकार पश्चिम बंगाल की जीत हुई है. पश्चिम बंगाल को जीआई टैग यानि जियोग्राफिकल इंडिकेशन मिल गया है. आसान शब्दों में कहें तो अब ये माना जा चुका है कि रसगुल्ले की उत्पत्ति बंगाल में हुई थी. ओडिशा का दावा था कि रसगुल्ला बनाने की विधि वहां से पश्चिम बंगाल पहुंची थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि ये पूरे राज्य के लिए खुशी और गौरव की बात है. http://bit.ly/2zDGpPM

गणतंत्र दिवस के मौके पर अगले साल आसियान देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि होंगे. आसियान में कुल दस देश हैं.  http://bit.ly/1fcgxGN

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.