1. फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध कर रही राजपूत करणी सेना ने फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नाक काटने की धमकी दी है. वहीं, मेरठ के क्षत्रिय समाज के ठाकुर अभिषेक सोम ने धमकी देते हुए कहा कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका और निर्देशक संजय भंसाली की गर्दन काटने वाले को क्षत्रिय समाज की ओर से 5 करोड़ रूपये की धनराशि दी जाएगी. http://bit.ly/2im3H3b उधर यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से कहा है कि फ़िल्म 'पद्मावती' से यूपी में हालात ख़राब हो सकते हैं.http://bit.ly/2ALb5vu


2. हार्दिक पटेल की दो कथित सीडी आने के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव में हंगामा मचा हुआ है. हार्दिक के साथियों ने आज सीडी कांड के पीछे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का हाथ बताया है. आरोप है कि सीडी 40 करोड़ रुपये देकर बनवाई गई है. हार्दिक के साथी दिनेश बामनिया ने दावा किया है, ‘एक लड़की को 50 लाख रुपये देकर हार्दिक पटेल पर शोषण के आरोप लगाने की भी साजिश की गई. इस पूरे षडयंत्र के पीछे बीजेपी और अश्विन पटेल हैं.' http://bit.ly/2iZ1Uk9

3. अयोध्या विवाद सुलझाने की पहल करने वाले श्री श्री रविशंकर ने खुद माना कि उनके पास कोई फॉर्मूला नहीं है, अभी वह तलाश कर रहे हैं. श्री श्री आज कई पक्षकारों से मिले. उधर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि बातचीत से मुद्दा सुलझाने में अब बहुत देर हो चुकी है.http://bit.ly/2A2TZNz उधर विश्व हिन्दू परिषद पर निर्मोही अखाड़े ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि विहिप ने राम मंदिर के नाम पर 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.http://bit.ly/2yNki60

4. प्रदूषण के कारण दिल्ली का दम घुट रहा है. दिल्ली सरकार लगातार फंड की कमी का रोना रो रही थी और केंद्र सरकार से मदद मांग रही थी. अब एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि केजरीवाल सरकार के पास लगभग 787 करोड़ रुपये का फंड पहले से मौजूद था, लेकिन उसने प्रदूषण से निपटने के लिए इस फंड का इस्तेमाल ही नहीं किया.    http://bit.ly/2hDQllE

5. दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि यदि बिंदी, सिंदूर और काजल जैसी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखी जा सकती हैं तो महिलाओं के लिए बेहद जरूरी सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से छूट क्यों नहीं दी जा सकती? http://bit.ly/2A2iBpy

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.