1. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अगला पार्टी अध्यक्ष बनना करीब-करीब तय हो गया है. कांग्रेस की सबसे ताकतवर कमेटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक अगले कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 1 दिसम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 3 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 11 दिसंबर तक नामांकनों को वापस लिया जा सकेगा. अगर जरुरत पड़ी तो 16 दिसंबर को चुनाव होगा. खास बात ये है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही राहुल गांधी की ताजपोशी की जाएगी. 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे.http://bit.ly/2iybP0w


2. मध्यप्रदेश के सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिल्म पद्मावती को राज्य में रिलीज नहीं किया जाएगा.http://bit.ly/2ziL5vb उधर फ़िल्म पद्मावती के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश जारी करने से इनकार कर दिया. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अभी सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है, इसलिए बोर्ड के काम में सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देगा.http://bit.ly/2Aerdti

3. गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ABP न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा, 'आज राहुल गुजरात के मंदिरों में भटक रहे हैं, मैं खुश हूं कि इसी बहाने उनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है.' http://bit.ly/2AfB8yU पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हैरत होती है बीजेपी वाले इतने कॉन्फिडेंस से झूठ कैसे बोल लेते हैं?http://bit.ly/2jELfpT

4. अयोध्या विवाद को लेकर शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है जिसमें विवादों में रही पूरी ज़मीन हिंदुओं को सौंपना का प्रस्ताव रखा है. अपने आवदेन में शिया वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि तोड़ी गई इमारत शिया मस्ज़िद थी और उसपर सुन्नी वक्फ बोर्ड का दावा गलत है. शिया वक्फ बोर्ड का कहना है कि वे देश के अमन चैन को ज़्यादा अहम मानते हैं और इसलिए अयोध्या में विवादों में रही पूरी ज़मीन हिंदुओं को सौंपना चाहते हैं. http://bit.ly/2hGuJS2

5. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए भर्ती सात साल की बच्ची के इलाज में 2700 ग्लब्स और 500 सिरिंज का इस्तेमाल करते हुए 18 लाख का बिल बना दिया गया फिर भी बच्ची की जान नहीं बची. इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पूरी जानकारी मांगी है. नड्डा ने कहा है कि वे कार्रवाई करेंगे.http://bit.ly/2zYs7aq

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.