1. गुजरात चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे से राहत की खबर आई है. पहली तिमाही में जीडीपी 5.7 प्रतिशत थी और दूसरी तिमाही में ये बढ़कर 6.3 प्रतिशत पहुंच गई. ये आंकड़ा जुलाई से सितंबर के बीच का है. जीएसटी जुलाई में लागू हुआ था और कहा जा रहा था कि इसका जीडीपी पर असर देखने को मिलेगा. लगातार पांच बार गिरावट के बाद जीडीपी में सुधार देखा गया है. http://bit.ly/2BA4RzO


2. गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों को मूंगफली और कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य आज से अधिक दिया जाता था.http://bit.ly/2zEwdUh


3. जम्मू कश्मीर के बडगाम और बारामुला जिलों में आज सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी. इन आतंकियों के मारे जाने के साथ इस साल करीब 200 आतंकी मारे गये.http://bit.ly/2AqCPt8


4. कल यूपी नगर निगम चुनाव का परिणाम आएगा. यूपी में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिकाएं और 438 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ. तीन चरणों में हुए इस चुनाव में वोटों की गिनती कल होगी. 3.32 करोड़ मतदाताओं ने 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर पर वोट डाले हैं. एबीपी न्यूज के हर प्लेटफॉर्म (टीवी, वेबसाइट और सोशल मीडिया) पर आपको सबसे तेज और सटीक नतीजे देखने, पढ़ने को मिलेंगे.http://bit.ly/2kfKO5S  http://bit.ly/2z7YqFN


5. मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के साथ नया इतिहास रच दिया. मीराबाई पिछले दो दशक से अधिक समय में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हो गईं. भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया. 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.http://bit.ly/2is0wu7


रेडमी 5A के साथ जियो का ऑफरः 3,999 रुपये में पाएं स्मार्टफोन, 199 में 28GB डेटा और कॉलिंग http://bit.ly/2BnvkQu


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.