1. राम मंदिर मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा कि 2019 में सुन्नी वक्फ बोर्ड चुनाव लड़ेगा या कांग्रेस? क्या आप चुनाव के लिए राम मंदिर को लटकाना चाहते हो? सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी को देश की नहीं मंदिर की चिंता है, उनके कहने से मंदिर नहीं बनेगा. दरअसल कपिल सिब्बल समेत तीन वकीलों ने कल सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जुलाई साल 2019 के बाद करने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट में सिब्बल के दिये बयान को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पहले निजी बताया फिर पलट गया. http://bit.ly/2kqPSEo
2. गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले सट्टा बाजार गुजरात में बीजेपी की जीत की संभावना जता रहा है. लेकिन इस बार बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलेगी. सट्टा बाजार ने बीजेपी को 101 से 103 सीटें दी जबकि कांग्रेस को 71 से 73 सीट मिलने अनुमान जताया.http://bit.ly/2zSkktU
3. रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. नीतिगत ब्याज दर वो दर है जिसपर रिजर्व बैंक बहुत ही थोड़े समय के लिए बैंकों को कर्ज मुहैया कराता है. समिति का अनुमान है कि खुदरा महंगाई दर में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है और ये 4.3 से 4.7 फीसदी के बीच रह सकती है. महंगाई दर के अनुमान में बढ़ोतरी की बड़ी वजह केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आवास भत्ते में की गयी बढ़ोतरी है. http://bit.ly/2AxveIH
4. डेबिट कार्ड से 1000 रुपये तक की खरीदारी महंगी पड़ सकती है जबकि उससे ज्यादा का लेन-देन सस्ता हो सकता है. क्योंकि रिजर्व बैंक ने डेबिट कार्ड पर पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआऱ की नई व्यवस्था का ऐलान किया है. नई व्यवस्था अगले साल पहली जनवरी से लागू होगी. एमडीआर को दूसरे शब्दों में ट्रांजैक्शन फीस भी कहते हैं. http://bit.ly/2ABtuwf
5. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक विराट और अनुष्का की शादी इटली में 9 से 11 दिसंबर के बीच में हो सकती है. हालांकि शादी की खबरों का अनुष्का के पीआरओ ने खंडन किया.http://bit.ly/2nzO9Of
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि धोनी अपनी पहली टीम सीएसके में लौटेंगे. http://bit.ly/2ABUGuM
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
06 Dec 2017 07:36 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -