1. गुजरात में आज चुनाव प्रचार थम गया. गुरुवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 18 तारीख को नतीजे घोषित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम के लिए सी प्लेन से उड़ान भरी. सी प्लेन के इस सफर को बीजेपी ने गुजरात के विकास की उड़ान बताया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे ध्यान भटकाने की कोशिश कहा.http://bit.ly/2iTt8sw


2. सब्जियों, फल औऱ अंडों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर है. नवंबर में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी पर पहुंच गयी. ये 15 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 3.58 फीसदी थी. दूसरी ओर औद्योगिक विकास के मोर्चे पर भी अच्छी खबर नहीं है. अक्टूबर के महीने मे उद्योग के बढ़ने की रफ्तार सुस्त होकर 2.2 फीसदी पर आ गयी, वहीं सितंबर के महीने में ये दर चार फीसदी से ज्यादा थी.http://bit.ly/2kt51kK

3. सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के तेज़ निपटारे के लिए 12 विशेष कोर्ट बनेंगे. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर ये बताया है. केंद्र ने कहा है कि इस काम के लिए 7.80 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं. इस साल 1 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि उसके 10 मार्च 2014 के फैसले के पालन के लिए सरकार क्या कर रही है. तब कोर्ट ने ये आदेश दिया था कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमों का निपटारा एक साल के भीतर होना चाहिए. http://bit.ly/2jRH0oc

4. जम्मू-कश्मीर में कल से जारी भारी बर्फबारी के बीच घाटी के गुरेज और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से पांच सैनिक लापता हैं. एक सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घाटी में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों के कारण मौसम की यह स्थिति गुरूवार तक बदस्तूर जारी रहेगी. http://bit.ly/2BFKRPN

5. सोशल मीडिया पर एक वायरल संदेश में दावा किया जा रहा था कि मोदी सरकार ऐसा बिल लाने जा रही है, जिससे बैंक में जमा आपका पैसा डूब सकता है. अब सरकार की ओर से सफाई आई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. बैंक में जमा आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार ने कहा है, ‘झूठ और दुष्प्रचार से रहें सावधान...लोगों को बैंकिंग सेवाओं से दूर रखने के लिए बैंकों के बारे में डर फैलाने वाले लोगों से रहें सावधान...’ http://bit.ly/2nWkgbg

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.