1. चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से फर्जीवाड़ा कर लगभग 89 लाख रुपये की निकासी करने के मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया, जिनको तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. वहीं इस मामले में सूबे के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र सहित 6 लोगों को अदालत ने निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया. इस मामले में दोषी ठहराये गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है. चारा घोटाले के इस मामले में कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
.http://bit.ly/2DCCTEB
2. दोषी करार दिये जाने के फैसले के खिलाफ लालू यादव हाईकोर्ट का रुख करेंगे.http://bit.ly/2BGH5pT अदालत से फैसला आते ही लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ने जेल भिजवाया है.http://bit.ly/2BVw6Ws बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, "बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई." http://bit.ly/2zl5fQE
3. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने शैल कंपनियों के जरिए आए काले धन से दिल्ली में करोड़ों रुपये का फार्म हाऊस खरीदने के आरोप में लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. अब इन दोनों को कोर्ट से जमानत लेनी पड़ सकती है. http://bit.ly/2DCEFph
4. गुजरात चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस 135 सीटें जीतेगी. गुजरात में हार के बाद आज एक बार फिर राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए. गुजरात चुनाव में राहुल गांधी मंदिर गये तो आज ओवैसी ने पूछा कि मस्जिद क्यों नहीं गये? http://bit.ly/2BXPYbh
5. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है. जिले की बनास नदी के पुल से एक मिनी बस नदी में गिर गई है. इस हादसे में अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार महिलाएं औऱ तीन बच्चे भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है.http://bit.ly/2plz4AO
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
23 Dec 2017 08:07 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -