1. पाकिस्तान ने एक बार फिर शर्मनाक हरकत की है. कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात शीशे की दीवार के बीच पाकिस्तान ने कराई. पाकिस्तान ने झुठा आरोप लगाकर जाधव को भारतीय जासूस होने का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनायी है. हालांकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की दलीलों के बाद कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी गई थी.http://bit.ly/2l7P0Be
2. नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेट्रो की मजेंटा लाइन का तोहफा दिया. ये लाइन दिल्ली और नोएडा के बीच एक और कड़ी का काम करेगी. इस दौरान यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अंधिवश्वास को मानने वाले समाज की प्रगति नहीं कर सकते.http://bit.ly/2BxAee2
3. गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में बीजेपी की नयी सरकार मंगलवार को गांधीनगर में एक भव्य कार्यक्रम में शपथ लेगी. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी और एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना हैं. राज्य सचिवालय के नजदीक खुले मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.http://bit.ly/2C4PqAr
4. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत में पठानकोट जैसे हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि जम्मू और पंजाब में पाक सीमा से सटे इलाकों से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर आतंकी घुसपैठ के दौरान कवर फायरिंग कर मदद कर सकते है. खुफिया रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रिपल हाई अलर्ट है.http://bit.ly/2pwjNxb
5. भारत समेत पूरे दुनिया में आज क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव के रूप में 25 से 31 दिसंबर तक मनाया जाता है, जो 24 दिसंबर की आधी रात से ही शुरु हो जाता है.http://bit.ly/2zsKXVd
आज 93 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी http://bit.ly/2la7a5s
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
25 Dec 2017 07:43 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -