1. सरकार की ओर एक बार में तीन तलाक के खिलाफ पेश बिल लोकसभा से पास हो गया. सरकार के लिए अच्छी खबर ये रही कि ये बिना किसी संशोधन के उसी प्रारूप में पास हुआ जिसमें सरकार ने इसे पेश किया था. अब इस बिल को राज्यसभा में भेजा जाएगा, जहां सरकार की असली परीक्षा होगी. बिल पेश करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. ये कानून नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी सम्मान से जुड़ा है. http://bit.ly/2ldRrTF


2. कुलभूषण जाधव के परिवार के अपमान पर संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण यादव की मां और पत्नी की बिंदी और मंगलसूत्र उतरवा दिए. पाकिस्तान इससे ज्यादा शर्मनाक हरकत नहीं कर सकता. लोकसभा में सुषमा स्वराज के इस बयान के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''ये सिर्फ कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी का अपमान नहीं है, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों का अपमान है.''http://bit.ly/2DpYEGU

3. सरकार ने हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम 4 रुपये बढ़ाने के फैसले को वापस ले लिया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है कि हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाना सरकार की गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की उज्ज्वला योजना के उलट बैठता है. इसके पीछे मकसद एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को अंतत: समाप्त करना था.http://bit.ly/2lenuTo

4. भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केन्द्र से आज सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है.http://bit.ly/2BRRTgw

5. अब वैष्णो देवी से जुड़ी हर जानकारी आपको एक मोबाइल एप पर मिलेगी. इस एप को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाया गया है. एप के जरिए कटरा से भवन के बीच किसी मुसीबत में फंसने पर पुलिस फौरन मदद करेगी. जम्मू से बाहर कहीं से भी एप के जरिए मौसम, यात्रा के दौरान भीड़, मेडिकल सुविधा के बारे में पता लगाया जा सकता है.http://bit.ly/2E8Mnro

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.