1. मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 12 लोग जख्मी हैं. लापरवाही के आरोप में बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच के आदेश दिये. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कमला मिल इलाके में बने रेस्टोरेंट की शिकायत बीएमसी में की थी. लेकिन इन शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. http://bit.ly/2EbQO4S
2. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को बीजेपी ने यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की वजह से सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने दिल्ली, त्रिपुरा और और यूपी की पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की तीन, त्रिपुरा की एक और उत्तर प्रदेश की एक सीट पर 16 जनवरी को ही चुनाव और मतगणना होगा. http://bit.ly/2Dv6O0F
3. मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा में कहा कि यह नीतिगत फैसला किया गया है कि अगले साल गणेश चतुर्थी तक सभी मानव रहित फाटकों को खत्म कर दिया जाएगा. इसके साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा से जुड़े आधे पदों को तत्काल प्रभाव से भरने का फैसला किया गया है. आपको बता दें कल एबीपी न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम 'रेल मंत्री कृपया ध्यान दें' में मानव रहित रेलवे फाटकों का मुद्दा उठाया था. http://bit.ly/2BRNXMN
4. विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला ले लिया. उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन के हाथों गंवाया था जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर खिताब जीता था.http://bit.ly/2pVwFNh
5. ABP न्यूज़ पर दर्शकों ने एक बार फिर भरोसा जताया है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन सबसे अहम वक्त सुबह के छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक एबीपी न्यूज़ लगातार नंबर वन रहा.http://bit.ly/2zLpFlQ वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ABP न्यूज़ ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. 18 दिसंबर को ABP न्यूज़ की वेबसाइट्स का टोटल पेज़ व्यूज़ 5 करोड़ 20 लाख से ज्यादा रहा.http://bit.ly/2EeuuI3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
29 Dec 2017 07:06 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -