1. महाराष्ट्र में जातीय हिंसा की वजह से तनाव फैला है. पुणे में दलित समुदाय की कुछ भगवा संगठनों से हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. कल की घटना के विरोध में आज मुंबई समेत 12 जिलों में हिंसा भड़क उठी, जगह जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गई. महाराष्ट्र सरकार ने न्यायिक और सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं. आठ दलित संगठनों ने कल महाराष्ट्र बंद का एलान किया है. दलित संगठनों का आरोप है कि कोरेगावं भीमा जा रही भीड़ को भगवा झंडा लिए लोगों ने निशाना बनाया. http://bit.ly/2A4Ttu6
2. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीएसपी की मुखिया मायावती ने पुणे की हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस की सोच को फासिस्ट बताते हुए कहा कि ये लोग दलित समाज का विकास नहीं चाहते. मायावती ने भी पुणे हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया.http://bit.ly/2A4Ttu6
3. अमेरिका से फंडिंग रोके जाने के बाद पाकिस्तान के बचाव में चीन आ गया है. चीन ने कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी है. दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के योगदान को समझना चाहिए. http://bit.ly/2CbR2I3
4. तीन तलाक का बिल कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. तीन तलाक समेत कई अहम बिल पास कराने के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. बता दें कि लोकसभा से ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया है. http://bit.ly/2qabiYR
5. मेघालय में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए उसके वरिष्ठ विधायक एलेक्जेंडर एल हेक और तीन अन्य विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. गौरतलब है कि इसी साल मेघालय में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. http://bit.ly/2DRUIiD
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jan 2018 09:00 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -