1. देश के लिए आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर आई है. सेंट्रल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस यानी सीएसओ ने आज 2017-2018 में जीडीपी यानी विकास दर का अनुमान जारी किया है. इसके मुताबिक साल 2017-18 में देश की विकास दर 6.5 फीसदी रहेगी. साल 2016-17 में विकास दर 7.1 फीसदी रही थी. वहीं, साल 2015-16 में देश की विकास की रफ्तार 8 फीसदी के करीब पहुंच गई थी.http://bit.ly/2m0ZhzQ


2. चारा घोटाले में कल रांची की विशेष सीबीआई अदालत लालू यादव की सजा का एलान कर सकती है. रांची कोर्ट में सजा पर बहस पूरी हो गई है. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव की पेशी हुई. सीबीआई ने जहां सार्वजनिक फंड की लूट का हवाला देते हुए लालू के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग की तो वहीं लालू के वकील ने खराब सेहत के आधार पर रिआयत देने की मांग की.http://bit.ly/2qoZ2DU


3. पुणे के पास भीमा कोरेगांव में एक जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी 85 साल के संभाजी भिड़े ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है. http://bit.ly/2CV4W2e उधर दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मोदी सरकार उनकी बढ़ती छवि से डर गयी है. जिग्नेश ने पूछा कि वो कभी भीमा कोरेगांव गए ही नहीं, तो फिर केस किस लिए?http://bit.ly/2EZHuSb


4. संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया लेकिन सरकार की झोली खाली है. तीन तलाक खत्म करने और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल संसद से पारित नहीं हो सके. उधर बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होकर दो भागों में 6 अप्रैल तक चलेगा. पहला भाग 29 जनवरी से 9 फरवरी जबकि दूसरा भाग 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. पिछले साल की तरह आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा.http://bit.ly/2CugV5O


5. आरबीआई ने आज 10 रुपये के नए नोट का फर्स्ट लुक जारी किया है और इसकी नई तस्वीर के मुताबिक उनका कलर चॉकलेट ब्राउन होगा. नए नोट में गांधी जी की तस्वीर के साथ कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी. कहा जा रहा है कि आरबीआई ने पहले ही 10 रुपये के करीब 100 करोड़ नोट छाप लिए हैं और जल्द ही इन्हें चलन में भी उतारा जाएगा.http://bit.ly/2CKvi9L


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.