1. रांची की एक सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला में देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को दस लाख रुपये जुर्माने के साथ साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. अगर जुर्माना नहीं दिया गया तो 6 महीने की सजा बढ़ा दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हाई कोर्ट जाएंगे. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने JP आंदोलन की तर्ज पर LP(लालू प्रसाद) आंदोलन छेड़ने की बात कही है.  http://bit.ly/2EemmpZ


2. मुंबई के रेस्टोरेंट अग्निकांड केस में मोजो रेस्टोरेंट के एक मालिक युग पाठक को गिरफ्तार किया गया है. कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भयंकर आग के संबंध में पुलिस ने मोजो बिस्त्रो के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच में खुलासा हुआ कि आग ऊपरी मंजिल पर स्थित एक पब से शुरू हुई थी. 29 दिसंबर को हुई इस घटना में 14 लोग मारे गए थे.http://bit.ly/2CzbZwC

3. उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में गश्त कर रहे चार पुलिसकर्मी विस्फोट की वजह से शहीद हो गए. विस्फोट आतंकियों के माध्यम से लगाए गए एक आईईडी में हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. http://bit.ly/2D12t6u उधर उधमपुर में एक मिनी बस सड़क से फिसल कर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.http://bit.ly/2F5GADy

4. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है. अपना विरोध जताते हुए किसानों ने लाखों टन आलू मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा और राजभवन के बाहर फेंक दिए. किसान आलू का सही दाम नहीं मिलने से नाराज हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समस्या का समाधान करेंगे.http://bit.ly/2m4GOT0

5. पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंढ की चपेट में है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पांच डिग्री तक तापमान गिर गया है. जम्मू कश्मीर के लेह में सबसे कम माइनस 15 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया.http://bit.ly/2CAuwZt

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.