1. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के जुहारा इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. एनकाउंटर के दौरान भीड़ ने पथराव किया जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए.http://bit.ly/2Ff9Vvq
2. हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी बनने की खबर के बाद पीएचडी छात्र मन्नान वानी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने निकाल दिया है. मन्नान वानी बीते पांच साल से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. वानी जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था. आरोपी छात्र जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में लोलाब का रहने वाला है.http://bit.ly/2mcVlwz
3. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी. करणी सेना ने फिर सिनेमा हॉल जलाने की धमकी दी है. कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पांच कट्स के साथ यू/ए प्रमाणपत्र दिया. साथ ही मेकर्स से फिल्म का नाम बदलकर 'पद्मावत' करने के लिए भी कहा था.http://bit.ly/2EntArP
4. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घूसकांड के मामले में इटली की अदालत ने सबूतों के अभाव में दो आरोपियों जी ओरसी और ब्रूनो को बरी कर दिया है. बता दें भारतीय वायुसेना ने फरवरी 2010 में इटली की कंपनी अगस्ता से 3600 करोड़ में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों का सौदा किया था. आरोप है कि सौदा करने के लिए कुल सौदे के 10 फीसदी यानी करीब 360 करोड़ रुपये की घूस दी गई थी. http://bit.ly/1fcgxGN
5. सरकार ने दावा किया है एक लाख से भी ज्यादा ग्राम पंचायत डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. देश भर में ढ़ाई लाख के करीब ग्राम पंचायत हैं जिनके तहत करीब छह लाख गांव आते हैं. सरकार ने डेढ़ लाख के करीब बचे ग्राम पंचायतों में भारत नेट के दूसरे चरण का काम मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. http://bit.ly/2EjYHEH
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
08 Jan 2018 08:34 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -