1. एयर इंडिया के विनिवेश में विदेशी एयरलाइंस कंपनियों के हिस्सेदारी लेने का रास्ता साफ हो गया है. दूसरी ओर सिंगल ब्रांड रिटेल में भी विदेशी निवेश के नियम आसान किए गए. मंत्रिमंडल के ताजा फैसले के मुताबिक, एयर इंडिया में विदेशी एयरलाइंस 49 फीसदी तक हिस्सेदारी ले सकेंगी. लेकिन किसी भी सूरत में प्रभावी नियंत्रण और अहम हिस्सेदारी भारतीयों के हाथ में ही रहेगा. सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी तक विदेशी निवेश बगैर सरकार की मंजूरी के किया जा सकेगा.http://bit.ly/2CXCFdN


2. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एक फरवरी को सरकार बजट में टैक्स छूट ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर सकती है. टैक्स स्लैब भी बदल सकता है. पांच से दस लाख रुपये की सालाना आय पर दस प्रतिशत, 10 से 20 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत और 20 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स वाला स्लैब घोषित हो सकता है.   http://bit.ly/2mizEL0

3. आधार की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच यूआईडीएआई ने वर्चुअल आईडी की व्यवस्था शुरु करने का ऐलान किया है. वर्चुअल आईडी की बदौलत फोन कंपनियां या बैंकों को आधार धारक की सीमित जानकारी मसलन नाम, पता और फोटोग्राफ मिलेगा जो उस व्यक्ति की पहचान साबित करने के लिए काफी होगा. वर्चुअल आईडी की बदौलत आधार नंबर की जानकारी नहीं मिलेगी.http://bit.ly/2qOMqGy

4. वर्ल्ड बैंक ने भारतीय इकोनॉमी के लिए बड़ी राहत की खबर दी है. वर्ल्ड बैंक ने अनुमान दिया है कि साल 2018 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहेगी और अगले दो सालों में ये 7.5 फीसदी पर आ जाएगी. वर्ल्ड बैंक ने आज ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट 2018 जारी किया है जिसमें भारत की विकास दर में जोरदार तेजी आने का अनुमान जताया जा रहा है.   http://bit.ly/2mgtqv3

5. केंद्रीय विद्यालय में होने वाली प्रार्थना 'असतो मा सदगमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतम् गमय...' पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट में एक दायर एक याचिका में कहा गया है कि ये प्रार्थना हिन्दू धर्म की है. इसमें कई जगह ॐ शब्द भी आता है. इस प्रार्थना को दूसरे धर्म के बच्चों से गवाना गलत है. http://bit.ly/2mhlrxV

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.