1. राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच फिल्म, साइबर सुरक्षा, पेट्रोलियम, विमान सेवा, रक्षा क्षेत्र, होम्योपैथी, साइंस, टेक्नॉलजी और सौर ऊर्जा सहित नौ समझौते हुए. पीएम मोदी ने इन समझौतों को नए युग की शुरुआत करार दिया तो नेतन्याहू ने पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता कहा. http://bit.ly/2mxWApx
2. जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने चार पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादियों को भी मार गिराया.http://bit.ly/2B2SFX0 थलसेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज एक बार फिर तल्ख शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं बाज आया तो भारतीय सेना पाक को कड़ा सबक सिखाएगी. http://bit.ly/2D3uZn9
3. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने आज सुबह चाय पर चर्चा कर विवाद को सुलझा लिया है. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि राई का पहाड़ बना दिया गया था. बता दें सुप्रीम कोर्ट में परंपरा है कि सभी जज सुबह काम की शुरुआत से पहले चाय पर मिलते हैं. वहीं, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी जजों के विवाद के खत्म होने की बात कही.http://bit.ly/2Dexd6D
4. विश्व हिंदू परिषद ने अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के सोमवार की सुबह से लापता होने का दावा किया. वीएचपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया को हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. पुलिस ने माना है कि एक वारंट लेकर पुलिस जरूर उन्हें खोजने गई थी लेकिन सुबह 10 बजे से उनका पता नहीं है. कल रात उन्हें आखिरी बार ऑटो से जाते हुए अहमदाबाद में देखा गया था.http://bit.ly/2mG2eHc
5. अब चेहरा आधार से सत्यापन का जरिया बनेगा. आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडएआई ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सत्यापन का नया विकल्प मुहैया कराने का फैसला किया है. कोर्ट में बुधवार को इस बात पर जिरह होगी कि आधार आखिरकार क्यों अनिवार्य हो?http://bit.ly/2mE3Xwu
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jan 2018 08:04 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -