1. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को पीएम नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम दिखाया. नेतन्याहू ने पतंगबाजी भी की और पत्नी के साथ चरखा भी चलाया. नेतन्याहू ने महात्मा गांधी को मानवता के महान दूतों में से एक बताया. http://bit.ly/2mGwUad वहीं अपने मुंबई दौरे के दौरान इजरायल के पीएम उद्योगपतियों के साथ नाश्ता करेंगे और 26/11 हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देंगे.http://bit.ly/2B8uUwP


2. मेडिकल घोटाले में जांच से जुड़ी फोन कॉल की ट्रांस्क्रिप्ट मीडिया में लीक होने के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी. बता दें कि देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों की मान्यता बहाल करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने ओडिशा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस आईएम कुद्दुसी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.http://bit.ly/2DFOl2X

3. दस रुपये के सिक्कों को लेकर आज रिजर्व बैंक ने बड़ा एलान किया है. कुछ व्यापारियों के 10 के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने आज कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजायन वैध हैं.http://bit.ly/2DG72Dq

4. आम बजट के ऐन पहले शेयर बाजारो में तेजी का सिलसिला जारी है. बुधवार को पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35 हजार के ऊपर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी कारोबार के दौरान 10800 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने में कामयाब रहा.http://bit.ly/2EPetaM

5. दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. चौथी पारी में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य था लेकिन पांचवें दिन के पहले सेशन में ही पूरी टीम 151 रनों पर ढेर हो गई.http://bit.ly/2mFpAMb

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.