1. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड पहुंच गये हैं. मंगलवार को बैठक का आधिकारिक सत्र शुरू होगा और पीएम मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे भारत को खुली अर्थव्यवस्था के रूप में पेश कर सकते हैं. जो दुनियाभर से निवेश के लिए तैयार है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक इंजन की भूमिका निभा सकता है. 20 सालों में यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने स्विट्जरलैंड गया है.http://bit.ly/2DrheyG
2. दिल्ली की बीस सीटों पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया. दिल्ली हाई कोर्ट ने लाभ के पद मामले में कुर्सी गंवाने वाले आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की अर्जी खारिज की. कोर्ट में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि विधायकों के कोर्ट में आने से पहले ही आयोग ने राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी थी. इसलिए अब सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है.http://bit.ly/2DYdRk4
3. दिल्ली में हो रही सीलिंग के विरोध में कल मंगलवार को सात लाख से ज्यादा दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने के लिए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली व्यापार बंद बुलाया है. पिछले एक महीने से सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमिटी के आदेश पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है.http://bit.ly/2F3m0D4
4. जज लोया केस से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास ट्रांसफर कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला बेहद अहम है. वह मामले से जुड़े सभी तथ्यों को गौर से देखना चाहता है. कोर्ट ने कहा कि सभी पक्ष अपने पास मौजूद दस्तावेज जमा कराएं. मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी.http://bit.ly/2G6fgFE
5. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य तौकीर कुरैशी को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. तौकीर देश में कई बम धमाकों की वारदातों में शामिल था. कुरैशी को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है. http://bit.ly/2E0l7f2
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jan 2018 07:47 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -