1. 150 साल बाद आज पृथ्वी चंद्रमा के सबसे नजदीक है जिसकी वजह से आसमान में अद्भुत नजारा दिखा. चांद एकदम लाल रंग का चमकता हुआ दिखाई दिया. भारत में शाम छह बजकर 21 मिनट से सात बजकर 37 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहा. आज चांद 30% ज्यादा चमकीला और 14% बड़ा दिखा. चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है. पृथ्वी की छाया से चंद्रमा का पूरा या आंशिक भाग ढक जाता है.http://bit.ly/2DS75zG


2. कल वित्त मंत्री अरुण जेटली देश का आम बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली इस सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करेंगे. मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में आम आदमी के लिए बड़े तोहफे की उम्मीद है जिसका पीएम नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया था. सूत्रों के मुताबिक टैक्स छूट की सीमा में बढ़ोतरी की जा सकती है. http://bit.ly/2GATABV

3. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के कासगंज में हुए सांप्रदायिक हिंसा की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. यूपी पुलिस ने कासगंज हिंसा और चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दो और आरोपियों वसीम और नसीम की तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके घर पर भगोड़ा और कुर्की का नोटिस भी लगाया है.http://bit.ly/2nosyWi

4. जम्मू कश्मीर के शोपियां में जवानों पर हमला कराने वालों पर सेना ने भी जवाबी एफआईआर दर्ज कराई है. सेना पर एफआईआर को लेकर पीडीपी और बीजेपी में टकराव की स्थिति बन गई है. बीजेपी सेना के खिलाफ दायर एफआईआर को वापस लेने की मांग पर अड़ी है. बता दें कि शोपियां में बीते शनिवार सेना के काफ़िले पर हुए पथराव के बाद सेना की तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें दो युवक मारे गये. इसके बाद सेना पर हत्या समेत कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हुए.http://bit.ly/2z8iSTY

5. कल राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती होगी. पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी कल घोषित किये जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी.http://bit.ly/2GyqaEr

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.