एक्सप्लोरर
Advertisement
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट पेश किया. सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है, सिर्फ 40 हजार रुपये तक का स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया. लेकिन ट्रांसपोर्ट अलाउंस और मेडिकल रिइंबर्समेंट पर टैक्स छूट खत्म कर दिया गया है. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य पर 4 फीसदी सेस लगाया जाएगा. 1 लाख रुपये तक इक्विटी से कमाई पर आपको 10 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाया गया है. http://bit.ly/2BLjOOC
2. पेट्रोल और डीज़ल पर बेसिक एक्साइज़ ड्यूटी 2 रुपए घटा दी गई है लेकिन बजट में नया 'रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस' 2 रुपये बढ़ा दिया गया है. इसके चलते पेट्रोल-डीजल सस्ते नहीं होंगे. http://bit.ly/2BJUkBh बजट में किसानों को सभी फसलों पर डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का एलान किया गया है. सरकार ने देश के किसानों को भरोसा दिया है कि 2022 तक उनकी आय दोगुनी हो जाएगी.http://bit.ly/2BLjOOC
3. बजट में स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने बड़ा एलान किया है. सरकार ने हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत करीब 10 करोड़ गरीब परिवारों का 5 लाख का मेडिकल खर्च सरकार देगी. सरकार ने विदेश से आने वाले सभी सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है. इससे मोबाइल, टीवी, सिगरेट, ज्वैलरी, फुटवियर, गाड़ियां, खिलौने, मेकअप, डियोड्रेंट्स, परफ्यूम सहित एलसीडी, एलईडी, ओएलईडी टीवी भी महंगा हो गया है.http://bit.ly/2E8n7Vr
4. किसानों का खास ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली की जमकर पीठ थपथपाई. पीएम मोदी ने कहा, ''यह देश के विकास को बढ़ाने वाला बजट है. किसान, विकास, व्यापार फ्रेंडली बजट है. किसानों को फसल का डेढ़ गुना फायदा मिलेगा.'' राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चार साल बाद भी सिर्फ वादे कर रही है जबकि युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है.http://bit.ly/2DRznpU
5. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका है. मांडलगढ़ विधानसभा की सीट कांग्रेस ने जीत ली है, जबकि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों की बढ़त को देखते हुए जीत तय मानी जा रही है. सीएम वसुंधरा राजे ने नतीजों के बाद हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता ने जो फैसला दिया है, वह सिर आंखों पर है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी को खारिज कर दिया है.http://bit.ly/2rZ5Clq उधर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने नोआपाड़ा विधानसभा और उलूबेरिया लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है.http://bit.ly/2s0Uog2
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion