1. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ एक सैनिक संगठन नहीं है लेकिन जरूरत पड़े तो स्वंयसेवक सेना से पहले तैयार हो जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे सेना का अपमान बताया है. हंगामा मचने के बाद आरएसएस की तरफ से सफाई में कहा गया कि बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.http://bit.ly/2nZM4bt

2. सुप्रीम कोर्ट ने शोपियां फायरिंग मामले में मेजर आदित्य कुमार के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा है. मेजर के ऊपर दर्ज एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. दोनों को 2 हफ्ते में जवाब देना है. बता दें कि 27 जनवरी को कश्मीर के शोपियां में 10 गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों पर पत्थरबाज़ों ने हमला कर दिया था. सेना की जवाबी कार्रवाई में भीड़ के 2 लोग मारे गए थे और कुछ घायल हुए थे. घटना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने मेजर आदित्य और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज की.http://bit.ly/2nV7Wp0

3. खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन दर में कमी आयी है. जनवरी के लिए खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी रही जबकि दिसंबर में ये दर 5.21 फीसदी थी. दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन की दर 7.1 फीसदी रही जबकि नवम्बर में ये दर 8.8 फीसदी दर्ज की गयी थी.http://bit.ly/2G6km3Z

4. अरब देशों के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौट आये हैं. पीएम मोदी ओमान के मस्कट में शिव मंदिर में पूजा के बाद आज मस्जिद भी गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई के दूसरे दौरे से भारतीय कंसोर्टियम को पहली बार अबू धाबी के बड़े तेल संसाधन में हिस्सेदारी मिल गई है.http://bit.ly/2ExanI5

5. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कानून की पढ़ाई करने वाले एक दलित छात्र की मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अबतक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और मुख्य आरोपी फरार है. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.http://bit.ly/2HaLO1M

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.