1. पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के खुलासे के बाद डायमंड किंग नीरव मोदी को देखते ही पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद ईडी ने नीरव मोदी की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए ईडी ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है.  http://bit.ly/2Hhqtnz


2. पीएनबी घोटाले पर कांग्रेस ने कहा कि 26 जुलाई 2016 को ही पीएमओ को नीरव मोदी से जुड़े सारे पेपर्स सौंप दिए गए थे. इन पेपर्स में 42 एफआईआर भी शामिल थे. इन सबके बावजूद सरकार अंत में कुछ नहीं कर पाई. कांग्रेस ने पिछले महीने दावोस में पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी की तस्वीरें जारी कीं.http://bit.ly/2HgO5ZB

3. अयोध्या में विवादित भूमि पर राममंदिर बनाने का प्रस्ताव रखने वाले मौलाना सलमान नदवी पर राम मंदिर के हक में बोलने के लिए 5 हजार करोड़ की घूस और राज्यसभा की सदस्यता मांगने का गंभीर आरोप लगा है. मौलाना नदवी पर मंदिर के पक्ष में प्रस्ताव देने के लिए 200 एकड़ जमीन मांगने का आरोप भी लगा है. हालांकि नदवी इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं. ये आरोप अयोध्या सद्भावना समिति के महासचिव अमरनाथ मिश्रा ने लगाया है.http://bit.ly/2Bvw60T

4. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज हरियाणा के जींद में युवा हुंकार रैली के लिए जरिए 2019 चुनाव का बिगुल फूंका. उधर संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 दिनों तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. दौरे की शुरूआत पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हो रही है. भागवत अगले लोकसभा चुनाव से पहले संघ की तैयारी की थाह लेने के मूड में हैं. इस दौरान वे आरएसएस के नेताओं और स्वयंसेवकों के साथ लगातार बैठक करेंगे.http://bit.ly/2HhtLqN

5. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया. त्रिपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में गनतंत्र नहीं गणतंत्र चाहिए. शिक्षकों की भर्ती में धांधली हुई है. कम्‍युनिस्‍ट सरकार को त्रिपुरा के भाग्‍य की चिंता नहीं है. बता दें कि कल चुनाव प्रचार थम जाएगा. 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती तीन मार्च को मेघालय और नगालैंड के साथ ही होगी.http://bit.ly/2CmdYU8

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.