1. दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने आप विधायकों के खिलाफ सरकारी मुलाजिम से मारपीट का केस दर्ज किया है. गृह मंत्रालय ने पूरे विवाद पर एलजी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सचिवालय में मंत्रियों से मारपीट का आरोप लगाया है. इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया.http://bit.ly/2HshyzH

2. 3700 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को सीबीआई कानपुर से दिल्ली ला रही है. इससे पहले सीबीआई ने रविवार को कोठारी से पूछताछ भी की थी. इनकम टैक्स विभाग ने कोठारी के 11 बैंक अकाउंट भी जब्त कर लिए हैं.http://bit.ly/2ESNEWZ

3. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव के साथ दावोस में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि फोटो से आरोप साबित नहीं होते हैं. सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इस तस्वीर को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. शाह ने कहा कि सार्वजनिक आयोजन में साथ में फोटो होने को मुद्दा बनाना गलत है. http://bit.ly/2FiAUqy

4. कल से दो दिन यूपी में इनवेस्टर्स समिट हो रहा है. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समिट के जरिए राज्य में निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. ABP न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में आज योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कासगंज दुर्घटना थी, दंगा नहीं. इस तरह की घटनाओं को रोका जाना चाहिए.' http://bit.ly/2CxUvzU

5. आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक के ताज को बरकरार रखते हुए विराट कोहली 900 अंकों के स्तर को पार करने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बने. वहीं, गेंदबाजों के वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान प्राप्त किया है.http://bit.ly/2EHjmHx
नीरव मोदी की सीनाजोरी, कहा- केस सार्वजनिक करना ग़लत, अब संभव नहीं बकाया चुकानाhttp://bit.ly/2Hx54Hc


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.