1. निवेशकों को लुभाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन किया है. इस आयोजन का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1045 एमओयू पर दस्तखत हुए हैं. पीएम मोदी ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का तोहफा दिया. इस कॉरीडोर से 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.http://bit.ly/2EH53m9


2. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोपी आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को कोर्ट ने एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि हुई है. उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर सूजन भी है.http://bit.ly/2Gwz9VU

3. मेघालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं वो खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले हैं.’ राहुल बोले कि पीएम मोदी ने आपका पैसा बैंकों में जमा करवाया और नीरव मोदी जैसे लोग उसे ले उड़े.http://bit.ly/2BHM6gv

4. पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर आज जम्मू कश्मीर में पुंछ के निकट पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में नियंत्रण रेखा के 300 मीटर अंदर तक चला आया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि किसी तरफ से किसी तरह की फायरिंग या कोई हमलावर कार्रवाई नहीं हुई. सूत्रों के मुताबिक यह हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच जो सहमति है उसका उल्लंघन है.http://bit.ly/2EHbUw6

5. विवादों के बीच अमृतसर में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह मिले. अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान समर्थकों को कनाडा से पैसा मिलने का मुद्दा उठाया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और उनके परिवार ने रोटियां बनायीं.http://bit.ly/2EHbSnY


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.