एक्सप्लोरर
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. असम के कई जिलों में मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि की खबरों का हवाला देते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बीजेपी की तुलना असम की पार्टी एआईयूडीएफ से की थी. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने कहा कि सेना प्रमुख बीजेपी की भाषा न बोलें. वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों में दखल न देने को कहा है. http://bit.ly/2GxlttR
2. पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी को बकाया चुकाने का एक और मौका दिया है. सूत्रों की मानें तो पीएनबी ने नीरव मोदी से कहा है कि यदि उसके पास बैंक का बकाया चुकाने के लिए कोई ठोस व अमल में लाए जाने लायक योजना है तो वो इस बारे में जवाब दें. वहीं ईडी ने नीरव की 9 लक्ज़री कारों को जब्त कर लिया है. इनकी कीमत 10 करोड़ से ज़्यादा की बताई जा रही है.http://bit.ly/2BJJjDx
3. दिल्ली में मुख्य सचिव से मारपीट के आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को आज फिर जेल भेज दिया गया है. दोनों विधायकों को जमानत मिलेगी या रिमांड इसका फैसला अब कल होगा. आज आम आदमी पार्टी और बीजेपी में प्रदर्शन की होड़ मच गई. एक तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर आप प्रदर्शन कर रही थी तो दूसरी तरह दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर बीजेपी ने प्रदर्शन किया.http://bit.ly/2EZMY1Y
4. यूपी की मायावती सरकार में कद्दावर मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. कांग्रेस महासचिव ग़ुलाम नबी आज़ाद ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. नसीमुद्दीन ने कहा कि वह राहुल गांधी की अगुवाई में काम करना चाहते हैं. http://bit.ly/2ELw8ET
5. इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया है. अवनी चतुर्वेदी फाइटर प्लेन को अकेले उड़ाने वाली देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. अभी तक वायुसेना में महिलाएं केवल ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर ही उड़ा सकती थीं. अवनी ने गुजरात के जामनगर में अपनी पहली ट्रेनिंग में अकेले मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ाया.http://bit.ly/2ojcQwe
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
भोजपुरी सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion