1. मुख्य सचिव से मारपीट के आरोपी विधायकों की जमानत याचिका दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दी है. अब दोनों आरोपी विधायक तिहाड़ जेल में रहेंगे. वहीं दिल्ली के एलजी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अफसरों के साथ मिलकर काम करेंगे. आज दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर में लगे 21 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया. जिस जगह पर मुख्य सचिव के साथ मारपीट का आरोप है वहां कैमरा नहीं लगा था. सात कैमरे खराब थे उनकी भी जांच की जा रही है.http://bit.ly/2CDtefA


2. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ विस्तृत बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को चुनौती देने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उनका इशारा खालिस्तान मुद्दे पर कनाडा की सरकार के नरम रुख के खिलाफ देखा जा रहा है. भारत और कनाडा ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.http://bit.ly/2GDYX2l

3. सीबीआई ने आज रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल को 3695 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने से जुड़े एक मामले में कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने उन्हें लखनऊ ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी. http://bit.ly/2GGdEBZ

4. नाबालिग को किस करने के मामले में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पपॉन के खिलाफ 'नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट' में शिकायत दर्ज कराई गई है. इन आरोपों पर पॉप सिंगर पपॉन ने कहा कि कंटेस्टेंट को बच्चों की तरह प्यार करता हूं, विवाद को तूल न दें.http://bit.ly/2HEq6nc

5. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. टेलीकॉम की दुनिया में सबसे नई कंपनी रिलायंस जियो ने इस रेस में बिड़ला ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी ने महज 16 महीने में ये मुकाम हासिल किया है. http://bit.ly/2CExU4L


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.