1. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव परिणाम से बीजेपी बेहद खुश है. त्रिपुरा में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना रही है. नागालैंड में गठबंधन के साथ पार्टी ने जोरदार दस्तक दी है. दोनों जगह बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. मेघालय में बीजेपी दो सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दावा है कि वह सरकार बनाएंगे. बता दें कि देश की 68 फीसदी आबादी पर शासन के साथ 20वें राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.http://bit.ly/2Fb2swS


2. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत पर कहा कि 70 साल में जितने मंत्री पूर्वोत्तर नहीं गए उतने हमने 4 साल में भेजे हैं. अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे भी दल हैं जहां लोग पद में तो ऊपर चढ़ते जाते हैं लेकिन कद में छोटे होते जाते हैं. http://bit.ly/2Fb2swS

3. पूर्वोत्तर में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में जीत के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी है. वामदलों पर बरसते हुए शाह बोले कि लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है. अमित शाह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि इटली में चुनाव है.http://bit.ly/2GX1VPR

4. पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 12 हजार 700 करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में एक विशेष अदालत ने शनिवार को हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए. प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों प्रमुख आरोपियों नीरव और चोकसी को तलब किया था. हालांकि, दोनों हीरा व्यापारी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए थे.http://bit.ly/2CUyMSY

5. मेघालय में सरकार बनाने की कोशिश में बीजेपी और कांग्रेस जुट गई हैं. बीजेपी ने असम के मंत्री हिमंत बिश्व शर्मा से मेघालय जाने और छोटे दलों तथा निर्दलीय विधायकों से बात करने को कहा है. कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और कमलनाथ को शिलांग रवाना किया है.http://bit.ly/2F8uI7v


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.