1. 12 हजार 700 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान जारी है. बीजेपी ने आज पूछा है कि चिदंबरम ने आरोपी मोहुल चोकसी को फायदा पहुंचाने के लिए कितना कमीशन लिया था? कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मई 2014 में मेहुल चोकसी की कंपनी को फायदा दिलाने के लिए गोल्ड स्कीम का कानून बदला गया था. वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए सवाल किया है कि बीजेपी के राज में देश का पैसा विदेश कैसे चला गया?http://bit.ly/2tgaKCh


2. उपचुनाव में अखिलेश यादव और मायावती ने हाथ मिलाया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जैसे बाढ़ आने पर सांप और छछुंदर आपस में आ साथ जाते हैं, वैसे ही ये लोग चुनाव में साथ आये हैं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. ये सपा और बसपा की डील है, जो प्रदेश के विकास को रोकने के लिए हुई है. आज सपा बसपा की गुंडई नहीं चल रही है इसीलिए ये साथ आ रहे हैं.'http://bit.ly/2H5GrjM

3. मेघालय में सहयोगियों के साथ सरकार बनाने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'मेघालय में सिर्फ दो सीट के साथ बीजेपी ने परोक्ष रूप से सत्ता छीन ली. मणिपुर और गोवा की तरह जनादेश की उपेक्षा की गई. सत्ता हासिल करने के लिए पैसे के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाया गया.'http://bit.ly/2thxXEe

4. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एसएससी में कथित धांधली के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों से धरना खत्म कर घर चले जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि छात्र घर जाएं और सीबीआई के नतीजों का इंतजार करें. राजनाथ सिंह ने कहा कि जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. गौरतलब है कि SSC पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों के धरना प्रदर्शन का आज सातवां दिन है. परीक्षार्थी 2017 में हुईं SSC की सभी परीक्षाओं को रद्द किये जाने की मांग कर रहे हैं.http://bit.ly/2oNsU90

5. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया, सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस और तृणमूल के सदस्य 'नीरव मोदी कहां है' के नारे लगा रहे थे. http://bit.ly/2FrZA2i

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.