1. उपचुनाव में जीत के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोग पुरानी बातें याद दिला रहे हैं लेकिन कभी-कभी पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं. ईवीएम पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर सही होती तो समाजवादियों की जीत और बड़ी होती. गठबंधन के सवालों पर अखिलेश ने कहा कि भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता. चंडीगढ़ में मायावती बोलीं कि पूंजीवादी ताकतों को हराना है.http://bit.ly/2DsHjNe


2. मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. गुजरात से राज्यसभा के लिए चार उम्मीदवार आज निर्विरोध निर्वाचित हो गए. इमसें दो बीजेपी और दो कांग्रेस के हैं. यूपी में 23 मार्च को चुनाव होगा.http://bit.ly/2FLJa1y


3. लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 31 लोगों के खिलाफ चारा घोटाले में दुमका कोषागार से गबन के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला कल तक के लिए टाल दिया. लालू यादव फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.http://bit.ly/2pdUJZ5


4. सीबीएसई 12वीं के बोर्ड के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर आई. सीबीएसई के सीनियर पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर रमा शर्मा ने बताया, 'कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है. सभी एग्जाम सेंटर पर पेपर सील बंद थे.' उन्होंने यह भी कहा कि व्हाट्सऐप के जरिए कुछ लोगों ने इस तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश की है. इसलिए सीबीएसई ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.http://bit.ly/2FIwqIV


5. केंद्र सरकार ने आज प्राइवेट नौकरी करने वालों को तोहफा दिया है. लोकसभा में ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 पास हो गया जिसके बाद 20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी टैक्स फ्री हो जाएगी. पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी अमेंडमेंट बिल के तहत टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव था और अब इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है.http://bit.ly/2GvPCep


श्रीनगर: बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों को छिपे होने की खबरhttp://bit.ly/2Gx7zcc


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.