1. बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में मिली हार से यूपी में एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गठबंधन जारी रहेगा. बीजेपी पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि 'सरकारी आतंक' के माध्यम से विधायकों को डराया गया. गेस्ट हाउस कांड के लिए अखिलेश जिम्मेदार नहीं हैं. https://bit.ly/2G8V1qR

2. निषाद पार्टी के इकलौते विधायक विजय मिश्रा को राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोट करने पर पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि उनकी सदस्यता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. https://bit.ly/2DQ9NAP पार्टी लाइन से हटकर वोट करने के आरोप में राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने विधायक सहेंद्र सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. छपरौली से विधायक सहेंद्र ने पार्टी के आदेश के मुताबिक एसपी-बीएसपी गठबंधन को वोट करने की बजाय बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया.https://bit.ly/2HXG4YQ

3. चारा घोटाले के दुमका ट्रेजरी केस के दो मामलों में आरजेडी प्रमुख लालू यादव को कुल 14 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही लालू यादव पर तीस-तीस लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. https://bit.ly/2IKJRdv तेजस्वी यादव ने कहा, ‘लालू यादव की जान को खतरा है. हम सब लोग भयभीत हैं. उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है.’https://bit.ly/2DQ9y8T

4. मुंबई में नीरव मोदी के ठिकानों पर ईडी और सीबीआई की जॉइंट टीम ने छापा मारा. मुंबई के समुद्र महल में छापे के दौरान 10 करोड़ की एक अंगूठी भी मिली है. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की कीमत की पेटिंग्स भी मिली हैं. इस छापे में अभी तक 27 करोड़ के कीमती सामान बरामद हुए हैं.https://bit.ly/2pE13sn

5. दिल्ली में कल जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकारों से मारपीट पर दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी. फोटो जर्नलिस्ट का आरोप था कि पुलिस ने उसके साथ छेड़छाड़ की और कैमरे छीन लिये. https://bit.ly/2ujyXYW

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.