1. कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने आज बताया कि एक चरण में 12 मई को कर्नाटक में वोट डाले जाएंगे, जबकि 15 मई को वोटों की गिनती होगी. राज्य के सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीन से कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में चार करोड़ 26 लाख वोटर्स हैं. वोटिंग के लिए 56 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.https://bit.ly/2GBsI7A
2. 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के साथ मोर्चाबंदी की कोशिश शुरू कर दी है. ममता ने इसी सिलसिले में मंगलवार को शिवसेना, एनडीए सरकार से हाल ही में अलग हुई चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी, टीआरएस और एनसीपी के नेताओं से मुलाकात की. सोनिया गांधी की तबीयत ठीक न होने की वजह से वह नहीं मिल सकीं.https://bit.ly/2GceACF
3. उत्तर प्रदेश विधानसभा ने संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के कड़े प्रावधान वाला 'यूपीकोका विधेयक' आज पारित कर दिया. विपक्षी पार्टियों ने यूपीकोका को काला कानून बताया. पहले भी विधानसभा ने यह विधेयक पारित किया था लेकिन विधान परिषद में यह पारित नहीं हो सका था.https://bit.ly/2pIAu5Z
4. रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच झड़प होने के एक दिन बाद बर्द्धमान पश्चिम जिले के रानीगंज इलाके में आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हिंसक संघर्ष में दो व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए थे.https://bit.ly/2ITfRMu
5. सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट में सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगाने का फैसला दिया था. अब सरकार कोर्ट से इस फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहेगी. https://bit.ly/2umojAP सुप्रीम कोर्ट ने दो वयस्कों को एक-दूसरे से शादी करने से रोकने में खाप पंचायत के हस्तक्षेप को 'पूरी तरह गैरकानूनी' करार दिया है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.https://bit.ly/2I7Y6rC
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
27 Mar 2018 09:02 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -