1. एचआरडी मंत्रालय ने कहा कि 25 अप्रैल को 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. सीबीएसई 10वीं की गणित की परीक्षा फिलहाल नहीं होगी. सरकार का कहना है कि 10वीं के गणित का पेपर सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में लीक हुआ था. लिहाजा सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा होगी. पूरी जांच होने के बाद एग्जाम की तारीख बताई जाएगी. वहीं, सीबीएसई पेपर लीक कांड में छात्रों ने शिक्षा मंत्री से CBSE के चेयरमैन को हटाने की मांग की.https://bit.ly/2GXMIPL

2. बिहार में दंगे रोक पाने में नीतीश कुमार की सरकार नाकाम होती दिख रही है. नवादा जिले में मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद दो समुदाय के लोग आमने-आमने आ गए और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड गोलियां भी चलाईं. उधर गुजरात के सूरत में बीती रात एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंके जाने की घटना के बाद दो गुटों में हिंसा भड़क गई.https://bit.ly/2GkrWN8

3. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया कि बंगाल में दंगे ममता बनर्जी और प्रशासन की मिली भगत से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के इलाके में डेढ़-डेढ़ घंटे तक पुलिस दंगे होने देती है. लोग लुटकर बर्बाद हो चुके हैं. वे घर-बार छोड़ रहे हैं.https://bit.ly/2pP8nlM

4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. 11 किलोमीटर का ये एलिवेटेड रोड करीब साढ़े तीन साल में बन कर तैयार हुआ है. इसको बनाने में करीब 1200 करो़ड़ रुपये की लागत आई है. बीजेपी जहां इसे सरकार की कामयाबी बता रही है वहीं समाजवादी पार्टी इसे अपना काम बता रही है.https://bit.ly/2pStTFh

5. आईसीआईसीआई बैंक की सीएमडी चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के मालिक वेणुगोपाल धूत के बीच कारोबारी रिश्तों की शुरुआती जांच पूरी कर ली है. जांच पूरी होने के बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनियों और वीडियोकॉन की कंपनियों के मालिकाना हक में गड़बड़ी पाई गई है. इसमें कंपनियों के मालिकाना हक के ट्रांसफर में हेरफेर हुआ है और विदेशी पैसे का भी लेनदेन हुआ है.https://bit.ly/2GIVfZ5

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.