1. भागलपुर दंगा केस में अर्जित चौबे की अग्रिम जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है.https://bit.ly/2GKLpWy बिहार के कई जिलों में सांप्रदायिक तनाव के माहौल के बीच आज पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामने आए. हनुमान जयंती के दिन नीतीश कुमार ने पटना की एक मजार पर जाकर मत्था टेका और चादर चढ़ाई. इसके साथ ही राज्य की शांति के लिए दुआ मांगी.https://bit.ly/2Gojg8F
2. आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के पति से सीबीआई पूछताछ कर सकती है. वहीं वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत ने खुद को बेकसूर बताया है और कहा है कि उन्होंने दीपक कोचर या उनकी किसी कंपनी में पैसा नहीं लगाया है.https://bit.ly/2E6Dopv
3. सीबीएसई पेपर लीक मामले में झारखंड के चतरा से 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों में प्राइवेट कोचिंग चलाने वाला संदीप पांडेय ABVP का पूर्व जिला संयोजक है. उधर सीबीएसई पेपर लीक मामले में संसद मार्ग पर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और परीक्षा दोबारा नहीं कराने की मांग की.https://bit.ly/2H4jK0N
4. गुजरात के भावनगर जिले में कुछ ऊंची जाति के लोगों ने घोड़ा रखने और घुड़सवारी करने पर एक दलित की कथित तौर पर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में इस घटना के बाद तनाव व्याप्त है. पुलिस ने कहा कि पास के गांव से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.https://bit.ly/2J6WNuo
5. रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप की अवधि अगले एक साल तक के लिए बढ़ा दी है. आज यानी 31 मार्च के बाद भी जियो के प्राइम यूजर्स को सभी प्राइम ऑफर मिलते रहेंगे. इस बार कंपनी ये ऑफर फ्री में दे रही है, इससे पहले ग्राहकों को मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का भुगतान करने पड़ता था.https://bit.ly/2GKLcCK
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.