एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. एससी/ एसटी एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी रोकने के फैसले में बदलाव से सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल मना कर दिया है. हालांकि, कोर्ट केंद्र सरकार की तरफ से दाखिल पुनर्विचार याचिका पर विस्तृत सुनवाई को तैयार हो गया है. ये सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी. कल इसी को लेकर दलितों ने आंदोलन किया था.https://bit.ly/2H557Ks
2. फेक न्यूज को लेकर मीडिया पर पाबंदी लगाने वाले स्मृति ईरानी के फैसले को पीएम नरेंद्र मोदी ने पलट दिया. मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था बीईए ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये साफ दिखा रहा है कि प्रधानमंत्री का नियंत्रण कम हो रहा है. सरकार में डर का माहौल है.https://bit.ly/2q5WUxI
3. 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत मिली है. पेपर लीक विवाद के बाद CBSE ने 10वीं के गणित का एग्जाम दोबारा नहीं लेने का फैसला किया है. बता दें कि 25 अप्रैल को 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर दोबारा होंगे. https://bit.ly/2q0DzxR 4. गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत प्रति सिलिंडर 35.50 रुपये घटा दी गई है और सब्सिडी प्राप्त सिलिंडरों में मामूली 1.74 रुपये की कमी की गई है. वहीं, सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में पाइप और कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति के लिए दरें बढ़ा दी हैं.https://bit.ly/2EgHADj
5. देशभर के तमाम कॉलेजों की ताज़ा NIRF रैंकिंग आ गई है और साल 2018 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग में पहला नंबर IIT मद्रास को मिला है. देश में पहले नंबर की यूनिवर्सिटी का खिताब IISC बेंगलुरु को मिला है. मैनेजमेंट कॉलेजों में पहले नंबर पर गुजरात स्थित IIM अहमदाबाद है.https://bit.ly/2GuQhjl
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.