एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. दलित आंदोलन में हुई हिंसा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बाबा साहेब जी के नाम पर सभी राजनीति करते हैं, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर को जितना मान सम्मान और श्रद्धांजलि हमारी सरकार ने दी है, उतना सम्मान किसी और सरकार ने कभी नहीं दिया.' बता दें कि पीएम मोदी का ये बयान ऐसे समय आया है जब इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहा है.https://bit.ly/2EiK7Nq
2. भ्रष्टाचार खत्म करने और ईमानदार राजनीति को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली केजरीवाल सरकार राशन घोटाले के आरोपों से घिर गई है. CAG की जांच में सामने आया है कि राशन की ढुलाई के लिए 8 ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ जो बस, बाइक या ऑटो थे. CAG ने सवाल उठाया है कि ये कैसे संभव है कि 1589 क्विंटल राशन बाइक और ऑटो पर ले जाया जा सके. घोटाला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार सीबीआई जांच की बात कह रही है.https://bit.ly/2GWcxC0
3. पेट्रोल और डीजल की कीमत मोदी सरकार के चार साल में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी की एक रैली में पेट्रोल डीजल को लेकर दिए बयान का मजाक उड़ाने वाला वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'गरीब और मिडिल क्लास को ईंधन की बढ़ती कीमतों की चोट सहनी पड़ती है. इस वीडियो में हमारे प्रधानमंत्री निश्चित रूप से किसी और देश के बारे में बात कर रहे हैं.'https://bit.ly/2uQccMG
4. किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस साल मॉनसून सीजन में अच्छी बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. मॉनसून बेहतर रहने से खरीफ फसलों की बुआई अच्छी हो सकती है. स्काइमेट के अनुसार, इस साल सूखा पड़ने की संभावना शून्य फीसदी है.https://bit.ly/2uM6Cup
5. जोधपुर की एक स्थानीय अदालत दो दशक पुराने काला हिरण के शिकार के मामले में अभिनेता सलमान खान और अन्य लोगों के खिलाफ कल अपना फैसला सुनाने वाली है. गुरुवार को सलमान खान, सैफ अली खान सहित तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोर्ट में पेश होंगे.https://bit.ly/2Gx0hJ5
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.