1. बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन्हें 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान खान के वकीलों ने जमानत के लिए सेशंस कोर्ट में अर्जी दे दी है. कल सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी.https://bit.ly/2uRedbn


2. सलमान खान कैदी नंबर 106 बने. जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान खान को बैरक नंबर दो की सेल नंबर 2 में रखा गया है. सलमान खान की ये बैरक जेलर के कमरे के पास है. जेल प्रशासन ने बताया कि सलमान खान को सुरक्षा के मद्देनजर अलग कमरा दिया गया है. जेल में सलमान खान को एसी नहीं दिया जाएगा.https://bit.ly/2JmDr4H


3. सलमान खान के पारिवारिक मित्र जफर सरेशवाला ने सजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि गाय के नाम पर हत्या करने वाले गिरफ्तार नहीं होते और हिरण मारने पर पांच साल की सजा. क्या इंसानों की जान हिरण से भी सस्ती है?https://bit.ly/2uTGT3u सलमान खान के वकील आनंद देसाई ने कहा, 'इस केस में पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया. इससे ऐसा लगता है कि सलमान रात में जोधपुर के जंगल में अकेले शिकार करने निकले थे.' https://bit.ly/2GyB00N


4. रिजर्व बैंक गवर्नर की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने एक बार फिर नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. रेपो रेट वो दर है जिसपर रिजर्व बैंक, बैंको को थोड़े समय के लिए कर्ज मुहैया कराता है. वहीं रिजर्व बैंक ने बिटक्वॉइन यानी वर्चुअल करेंसी को लेकर कहा है कि वो ऐसी किसी भी संस्था के साथ संबंध नहीं रखेगा जो इस तरह की आभासी मुद्रा जारी करते हैं या निबटारा करते हैं.https://bit.ly/2ItMgIs


5. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा. वेटलिफ्टिंग में भारत ने दो मेडल जीते. गुरुराजा ने जहां 76 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता वहीं मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम कैटेगरी में रिकॉर्ड वजन उठाकर भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.https://bit.ly/2HbN3hT


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.