1. महाराष्ट्र के सीबीआई जज बी एच लोया की मौत की जांच नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में दाखिल याचिकाओं को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाओं को 'राजनीति से प्रेरित' और 'न्यायपालिका को बदनाम करने वाला' बताया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने कोर्ट के माध्यम से राजनीति करने की कोशिश की थी.' कांग्रेस ने कहा कि जज की मौत पर बीजेपी राजनीति नहीं करे.https://bit.ly/2JZxHhi


2. यूपी विधान परिषद के 13 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जिसमें बीजेपी गठबंधन के 11 जबकि एसपी और बीएसपी के एक-एक एमएलसी हैं.https://bit.ly/2F0Dyzd उधर बिहार विधान परिषद के चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित सभी 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.https://bit.ly/2qKfjkB


3. देश के कई राज्यों में कैश की किल्लत के बीच सरकार ने नोटों की छपाई का काम तेज कर दिया है. नोट छपाई कारखानों में 24 घंटे काम हो रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में अनुमानित आधार पर 70,000 करोड़ रुपये की नकदी की कमी को पूरा करने के लिए इस हफ्ते मशीनें 500 और 200 रुपये के नोटों की लगातार छपाई कर रही है.https://bit.ly/2EXzqQt


4. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने कहा है कि घर का किराया, टेलीफोन बिल, अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लिए प्रीमियम, स्वास्थ्य जांच, वाहन, जिम, पेशेवर पोशाक, मनोरंजन और इसी तरह के खर्चों के रीइंबर्समेंट पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा.https://bit.ly/2vy4xD4


5. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कंस्ट्रक्शन सेक्टर में लगे सभी मज़दूरों को ईएसआई स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाने पर विचार कर रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पहले हरियाणा से शुरू किए जाने का अनुमान है. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी खुद इसका ऐलान कर सकते हैं.https://bit.ly/2qKTEbk


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.