1. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की विशेष अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार जेडे हत्याकांड मामले में माफिया डॉन छोटा राजन समेत 9 को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही सभी दोषियों पर 26-26 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में सह आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा को बरी कर दिया गया है.https://bit.ly/2JO8ZQj
2. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ के प्रोमोशन को लेकर सरकार की चिट्ठी पर आज चर्चा की लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. बता दें कि केंद्र सरकार ने जोसेफ के नाम पर फिर से विचार के लिए उनकी फाइल लौटा दी थी.https://bit.ly/2I45Aj7
3. कश्मीर में आतंक का साथ दे रहे पत्थरबाजों ने अब सुरक्षाबलों के साथ मासूमों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आज घाटी के शोपियां जिले में स्कूल बसों पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसे कायराना हरकत बताया, उमर अब्दुल्ला ने भी कड़ी निंदा की है.https://bit.ly/2FBzBRY
4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की फोटो पर सियासत जारी है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के सुरक्षा घेरे को तोड़कर नारेबाजी करते हुए परिसर में घुस आए. हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान दो लोग घायल हो गये.https://bit.ly/2rf0Jlw
5. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में 14 शहर भारत के हैं. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश का शहर कानपुर सबसे ऊपर है. इसमें वाराणसी को दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. https://bit.ly/2FAAZ7s
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.