1. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान के हिंदूकुश में भूकंप का केंद्र था. https://bit.ly/2I652FT वहीं दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और बेहद तेज़ हवाओं के चलने की आशंका है. https://bit.ly/2I65u73


2. राहुल गांधी के पीएम पद की दावेदारी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा नामदार जो अपने गठबंधन सहयोगियों में विश्वास नहीं करता. जो कांग्रेस के अंदरूनी लोकतंत्र की परवाह नहीं करता, जिसका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया है और जो खुद यह घोषणा कर रहा है कि वह 2019 में प्रधानमंत्री बनेगा. क्या देश कभी ऐसे 'अपरिपक्व नामदार' नेता को स्वीकार कर पायेगा?https://bit.ly/2K3jnDN


3. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की महाराणा प्रताप जयंती स्थल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है. बता दें कि भीम आर्मी ने महाराणा प्रताप जयंती ना मनाने की चेतावनी दी थी.https://bit.ly/2wq17ma


4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया की दस सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार किया गया है. मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने यह सूची जारी की. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकर पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे. भारत की तरफ से एकमात्र भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी चुने गए हैं जिनका सूची में 32वां स्थान है.https://bit.ly/2IrttkE


5. अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वालमार्ट ने भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. देश की किसी भी ऑनलाइन कंपनी का ये अब तक का सबसे बड़ा सौदा है जो करीब 1 लाख 7 हजार 616 करोड़ रुपये की कीमत का बैठता है.https://bit.ly/2IasvWy


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.