1. अब कल कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों पर ही चुनाव होंगे. जलाहल्ली इलाके के एक घर में 9 हजार 746 फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने वहां कल होने वाले मतदान को रद्द कर दिया है. राज्य में 55,600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाये गये हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 3.5 लाख से ज्यादा कर्मी चुनाव ड्यूटी पर होंगे. 15 मई को नतीजे आएंगे.https://bit.ly/2rCNQRq


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिनों के नेपाल दौरे के पहले दिन सीता की जन्मस्थली जनकपुर के नौलखा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया. मोदी ने इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘जनकपुर और अयोध्या जोड़े जा रहे हैं.’ https://bit.ly/2rH3taP


3. चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को रांची हाईकोर्ट ने 6 हफ़्ते की मेडिकल लीव ग्रांट की है. इसका सीधा मतलब ये है कि लालू यादव अब अगले 6 हफ्ते तक जेल से बाहर रहेंगे. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शरीक होने के लिए तीन दिनों की पैरोल कल ही मिली थी.https://bit.ly/2wH9QAH


4. उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसफ को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश सरकार के पास दोबारा भेजी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की आज हुई बैठक में सभी जज इस बात पर एकमत रहे. इस मसले पर अंतिम फैसला 16 मई को लिया जाएगा.https://bit.ly/2wwtJtT


5. मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु राय ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वे काफी वक्त से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हिमांशु राय मुंबई एटीएस के चीफ भी रहे हैं. आईपीएल फिक्सिंग का खुलासा करने के साथ पत्रकार जे डे, अदाकारा लैला खान और कानून स्नातक पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या के मामले सुलझाने में शामिल रहे थे.https://bit.ly/2G5WSvy


30-31 मई को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल https://bit.ly/2wvU4Zh


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.