1. कर्नाटक में बीएस येदुरप्पा ने आज सुबह 9 बजे सीएम पद की शपथ ली. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे इस मामले की फिर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी से उन विधायकों की लिस्ट भी सौंपने को कहा है जो उसे समर्थन दे रहे हैं. https://bit.ly/2Kx1Yn6
2. सीएम बनते ही येदुरप्पा एक्शन में दिख रहे हैं. इंटेलिजेंस विभाग के दो अधिकारियों समेत पांच आईएएस, आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया गया है. कांग्रेस ने जिस रिजॉर्ट में अपने विधायकों को रखा है वहां से सुरक्षा हटा ली गई है. फिलहाल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही रिजॉर्ट के बाहर सुरक्षा दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस के आठ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.https://bit.ly/2IO47h2
3. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट दिया है. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के भीतरी क्षेत्र, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर आंधी आने की पूरी आशंका है.https://bit.ly/2Gok74d
4. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए स्थानीय चुनाव में 9270 सीटें जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. बीजेपी अधिकतर जिलों में कांग्रेस और लेफ्ट को पछाड़कर मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है.https://bit.ly/2GtbpS2
5. साल 2018 का सबसे चर्चित स्मार्टफोन वनप्लस 6 आज भारत में लॉन्च हो गया. ये आईफोन x जैसे नॉच, स्लो-मो, स्नैपड्रैगन 845 जैसी बेहतरीन खूबियों के साथ आता है. इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरु है और 22 मई से ये एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.https://bit.ly/2k72rS3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.