1. चुनाव परिणाम के बाद लंबे सियासी नाटक पर आज कर्नाटक में ब्रेक लग गया. बहुमत परीक्षण के बजाए आज मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया, इसी के साथ बीजेपी की सरकार दो दिनों में ही गिर गई. चुनाव में तीसरे नंबर पर रही जेडीएस के कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनेंगे. इस्तीफे से पहले बीएस येदुरप्पा ने भावुक भाषण देते हुए कहा कि कांग्रेस-जेडीएस ने जनता के साथ धोखा किया, चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ प्रचार किया और बाद में एक दूसरे के साथ आ गए.https://bit.ly/2IuYdCl
2. कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिरने के बाद राहुल गांधी ने 2019 में विपक्ष के साथ मिलकर पीएम मोदी को हराने की बात कही. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भ्रष्ट बताते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने खुलेआम कर्नाटक में विधायकों को खरीदने की कोशिश की. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं लेकिन वो खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.' वहीं बीजेपी नेता अनंत कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान पर लोग कहेंगे दिमाग खराब हो गया है.https://bit.ly/2IyTAqH
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे लंबी और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जोजिला सुरंग की आज आधारशिला रखी. यह सुरंग श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराएगी. इस परियोजना में 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का लक्ष्य है जिसमें दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी.https://bit.ly/2rSkI9E
4. श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रनों से हराकर प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही एक बार फिर विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया.https://bit.ly/2ISiwZG
5. ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस हैरी और एक्ट्रेस मेगन मर्केल की रॉयल शादी की गवाह आज पूरी दुनिया बनी. ये रॉयल वेडिंग विंडसर कासल में स्थित सेंट जार्ज चैपल चर्च में हुई. इस शादी में कुल 293 करोड़ रुपये खर्च किये गये. शाही शादी की परंपरा के मद्देनजर प्रिंस हैरी और उनकी दुल्हन मेगन मर्कल को ससेक्स के ड्यूक और डचेस की उपाधि प्रदान की गई है. https://bit.ly/2IUh8FQ
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.