1. ओडिशा के कटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर रैली की. पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन पर एक्शन से विपक्ष एकजुट हुआ. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं, जनमत से चलती है.https://bit.ly/2J6JahD


2. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में फिर से मोदी सरकार बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुष्टीकरण एवं वंशवाद की राजनीति खत्म की है और विकास की राजनीति की शुरुआत की.https://bit.ly/2IL6rpO वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर विश्वासघात दिवस मनाया. कांग्रेस ने 'चार साल, 40 सवाल' शीर्षक से एक किताब भी जारी की.https://bit.ly/2s9MmPD


3. सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल 83.01% छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं और लड़कियों ने बाजी मारी है. नोएडा के स्टेप बाई स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव ने 499/500 अंक यानी 99.8% के साथ टॉप किया है.https://bit.ly/2xh2zaZ


4. कर्नाटक में मंत्रिमंडल बंटवारे पर जेडीएस-कांग्रेस में बात नहीं बनी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर उनकी पार्टी के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ कुछ मुद्दे हैं. लेकिन यह कुछ ऐसा नहीं है, जिससे सरकार गिर जाए. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को उनके आलाकमान से मंजूरी मिल जाने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.https://bit.ly/2sgaRdu


5. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर पांच आतंकियों को मार गिराया. सेना की ओर से गोलीबारी के बाद घुसपैठियों को एलओसी पर पाकिस्तान की ओर भागने पर मजबूर होना पड़ा.https://bit.ly/2KWveE9


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.